हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद जो तूफान खड़ा हुआ था, अब उस पर सेबी ने फुलस्टॉप लगा दिया है। सेबी ने अडानी पोर्ट्स, अडानी पावर और अडानी एंटरप्राइजेज को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया है। 10 साल की जांच में स्टॉक हेरफेर या फंड डायवर्जन का कोई सबूत नहीं मिला। जैसे ही ये फैसला आया, अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। गौतम अडानी ने कहा – "हिंडनबर्ग के आरोप पूरी तरह निराधार थे।" पूरी रिपोर्ट और मार्केट रिएक्शन जानने के लिए यह वीडियो देखें। <br /> <br />#AdaniGroup #Hindenburg #SEBI #ShareMarket #AdaniEnterprises #AdaniPorts #AdaniPower #GautamAdani #FinanceNews #BusinessNews #StockMarketIndia #Investing
